सुरक्षित भवन निर्माण व आपदा प्रबंधन के लिए कलाकारों ने लोगों को किया जागरूक

कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने बताया कि हमें भूकंप रोधी भवन निर्माण करना चाहिए, भवन निर्माण करने से पूर्व निर्माण स्थल व निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता की पूर्ण जांच कर लें तथा कुशल कारीगर से ही मकान निर्माण करवाएं। उन्होंने बताया कि आपदा को टाला नहीं जा सकता लेकिन इसे कम किया जा सकता है। यदि हम समय रहते किसी भी प्रकार की आपदा के लिए जागरूक रहें तथा आवश्यक तैयारी कर लें तो आपदा के दौरान जानमाल के नुकसान से बचा जा सकता है।