तीर्थन घाटी में जीएचएनपी वन मित्रों को दिया जा रहा प्रशिक्षण, प्रशिक्षण के बाद पार्क क्षेत्र की बीटों में होगी तैनाती।

तीर्थन घाटी में जीएचएनपी वन मित्रों को दिया जा रहा प्रशिक्षण, प्रशिक्षण के बाद पार्क क्षेत्र की बीटों में होगी तैनाती।

तीर्थन घाटी गुशेनी (परस राम भारती):-

जिला कुल्लू में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी के वन्य प्राणी परिक्षेत्र तीर्थन के अंतर्गत चयनित 9 वन मित्रों का प्रशिक्षण एक मई से शाईरोपा में शुरू हो गया है जो 7 मई तक चलेगा।


रेंज मुख्यालय शाईरोपा में हो रहे इस प्रशिक्षण में एसीएफ हंस राज ठाकुर बतौर मास्टर ट्रेनर अपनी सेवाएं दे रहे है। जबकि महिला वन रक्षक खिला देवी इस दौरान वन मित्रों को अनुशासन का प्रशिक्षण देगी।


जीएचएनपी के वन मण्डलाधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि तीनों रेंजो के वन मित्रों को वन विभाग की कार्यशैली व विभाग की जिम्मेदारियों के वारे में अवगत करवाया जाएगा। इस दौरान वन मित्रो को वन विभाग में उनके किरदार व उत्तरदायित्व पर भी प्रकाश डाला जा रहा। प्रशिक्षण में मास्ट्र ट्रेनर डिसिप्लिन व मास्ट्र ट्रेनर अकेडमिक्स द्वारा वन मित्रो को प्रिशिक्षित किया जा जाएगा। 


एसीएफ हंसराज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया किप्रशिक्षण के बाद तीर्थन रेंज में पल्लवी जोशी को मुख्यालय बीट शाई रोपा, पल्लवी ठाकुर को गुशेनी बीट, नेहा ठाकुर को तिन्दर बीट, खिला देवी को श्रीकोट बीट, लीला धर को भंडार बीट, विवेक को रोला बीट, मीरा यादव को बठाहड़ बीट, भोले चन्द को चलोरी बीट और निर्मला देवी को मशीयार बीट में तैनाती दी जाएगी।