वन अधिकार अधिनियम की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन आज उपायुक्त तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में उपमंडल स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा अनुमोदित कुल बारह मामलों पर चर्चा की गई। बैठक में समिति द्वारा सम्पूर्ण औपचारिकता तथा आवश्यक दस्तावेजों की पड़ताल तथा चर्चा की गई। बैठक में यह भी सुझाव प्रस्तुत किया गया कि जिन कार्यों के लिए कम भूमि की आवश्यकता है उन्हें एफआरए के तहत कार्यान्वित किया जाए ताकि औपचारिकताएं अविलंब पूरी हो सकें। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि बंजार उपमंडल की आठ पंचायतों के सामूदायिक अधिकार के दावों का भी निपटारा किया गया है। बैठक का संचालन जिला राजस्व अधिकारी सुरभि नेगी द्वारा किया गया।
बैठक में वन मण्डल अधिकारी कुल्लू एंजेल चौहान, बंजार मनोज, सहित गैर अधिकारी सदस्य विभा सिंह तथा पूर्ण चंद भी उपस्थित थे।