लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित
अक्स न्यूज लाइन सोलन 01 मार्च :
लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत गत दिवस राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने की।
अजय यादव ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, रेलवे पुलों, सड़को, सरकारी बसों, बिजली या टेलीफोन के खम्बों, नगर पालिका या स्थानीय निकाय भवन पर नारा लेखन, पोस्टर, होर्डिंग, बैनर, झण्डे इत्यादि को चुनाव की घोषणा के 48 घंटे के भीतर हटाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि किसी भी निजी सम्पत्ति पर अनाधिकृत रूप से किए गए राजनीतिक विज्ञापनों को भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा के 72 घंटे के भीतर हटाना अनिवार्य है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि निजी संपत्ति पर संपत्ति स्वामी की अनुमति से आसानी से हटाए जा सकने वाली विज्ञापन सामग्री जैसे झण्डे एवं बैनर इत्यादि लगाए जा सकते हैं। इस विषय में झण्डे तथा बैनर इत्यादि लगाने के 03 दिवस के भीतर संपत्ति स्वामी से लिखित अनुमति सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी को देनी होगी। उन्होंने इस अवसर पर सी-विजिल ऐप की जानकारी भी दी।
उन्होंने लोकसभा चुनाव-2024 को पारदर्शी व निष्पक्ष सम्पन्न करवाने के लिए राजनीतिक दलों से सहयोग का आग्रह किया।
इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के शिवदत्त ठाकुर, संधीरा दुल्टा, सुषमा थापर, अर्पणा ठाकुर, नवीन सूद, रूपेन्द्र कौर तथा कंचन राणा, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्र कांत शर्मा, आम आदमी पार्टी की रीता ठाकुर तथा भरत ठाकुर सहित तहसीलदार निर्वाचन सोलन ऊषा चौहान एवं निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।