ए. वी. एन. स्कुल नाहन की....... कृपनीत कौर ने प्रदेश में पाया दसवां स्थान
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 20 मई - 2023
स्थानीय ए. वी. एन. सीनियर सैकैंडरी स्कूल की होनहार छात्रा कृपनीत कौर ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की मेरिट सूचि में पूरे प्रदेश में दसवां स्थान पाकर अपने विद्यालय सहित जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है । विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रदेश शिक्षा बोर्ड की जमा दो की परिक्षा में विद्यालय का शानदार प्रदर्शन रहा है। घौषित नतीजों में कॉमर्स वर्ग में विद्यालय की होनहार छात्रा कृपनीत कौर ने प्रदेश में प्रथम स्थान पाया, प्रियांशु ने दूसरा और यश ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चन्दोला ने बताया कि कृपनीत कौर ने 96 फीसदी अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रियांशु ने 91.6 फीसदी और यश ठाकुर ने 90.4 और आर्यान ने 89.9 फीसदी अंक अर्जित किये है।
चन्दोला ने बताया कि जमा दो साइंस वर्ग में भी विद्यालय का प्रदर्शन अच्छा रहा । जमा दो साइंस में विद्यालय की छात्रा आरजू ने 94. 2 फ ीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान एहिमांशु ने 92.2 फीसदी अंको के साथ दूसरा तथा अपराजिता ने 90.8 और प्रेरणा ने 88.8 फीसदी अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया ए साइंस वर्ग में 44 विद्यार्थियों और जमा दो कॉमर्स की कक्षा में 27 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक अर्जित किये ण् जिला सिरमौर और प्रदेश में विद्यालय के शानदार प्रदर्शन के लिए चन्दोला ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को अपनी बधाई दी है।