लेउनाना में धूमधाम से मनाया महिला सशक्तिकरण पर्व..... लोक नृत्य प्रतियोगिता में धाली डिब्बर की महिलाओं ने मारी बाजी

लेउनाना में धूमधाम से मनाया महिला सशक्तिकरण पर्व.....     लोक नृत्य प्रतियोगिता में धाली डिब्बर की महिलाओं ने मारी बाजी

अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 21 मार्च 2023
राजकीय मिडल स्कूल लेऊनाना में महिला सशक्तिकरण पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें लोक नृत्य,  लघु नाटिका, एकल गायन , एकल डांस, म्यूजिक्ल कुर्सी दौड़, कबड्डी, रस्साकशी, भाषण व मेंहदी प्रतियोगिताएं प्रमुख रही ।
बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत डिब्बर,  एकता एवं नारी शक्ति ग्राम संगठन हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, कुटुंबश्री एनआरओ के सहयोग से किया गया। स्थानीय स्कूल के मुख्याध्यपक अशोक मीनार ने बतौर मुंख्य अतिथि शिरकत की । लोक नृत्य में डिब्बर धाली  की महिलाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया  । जबकि  कबड्डी मैं लेउनाना , लघुनाटिका ़ व रस्साकशी में मटलोड़ी  की महिलाओं बाजी मारी  ।  एकल गायन  में डिब्बर धाली की प्रोमिला ,  एकल नृत्य में लेउनाना की बर्मी देवी  तथा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता  में डिब्बर धाली की मंजीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इन सभी प्रतियोगिताओं में सभी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।