4 लीटर अवैध शराब, 7 बोतल देशी पकड़ीं, पुलिस ने धरे आरोपी

4 लीटर अवैध शराब, 7 बोतल देशी पकड़ीं, पुलिस ने धरे आरोपी

अक्स न्यूज लाइन नाहन  09 सितम्बर :
पांवटा ब्लॉक में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाये अभियान के तहत दो अलग अलग मामलों में 4 लीटर अवैध शराब ब 7 बोतलें देशी शराब बरामद की है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि   प्रभारी पुलिस  यातायात चैकिंग के लिये  खोडोंवाला से जा रहा था तो पुल से दाहिनी तरफ मानपूर देवडा खाला की ओर एक व्यक्ति दाहिने हाथ में एक प्लास्टीक बोरु बरंग सफेद उठा के चला हुआ था । 
एसपी ने बताया कि आरोपी ने  पुलिस की गाडी को देख कर बोरु झाडियों मे रख दिया। शक होने पर उक्त  बोरु को चैक किया तो बोरु प्लास्टीक मे एक गता पेटी मे 7 बोतलें 750 ML प्रत्येक मार्का सन्तरा न0 1 देशी शराब For Sale in HP बरामद हुई। आरोपी  शोभा राम निवासी गांव श्याम पूर डा0 गोरखुवाला त0 पांवटा साहिब के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।

एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले जिला सिरमौर पुलिस की टीम कोई गुप्त सूत्र से सूचना मिली की सुखराम निवासी रामपुर माजरी डा0 धौला कुआ तह0  पावंटा साहिब अपनी साईकल पेचंर की दुकान गांव रामपुर माजरी में अवैद्ध नजायज शराब का धन्धा करता है। 

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त दुकान  के काउटर के पीछे 02 बोतले प्लास्टिक कुल 04 लीटर शराब पकड़ीं।