रोटरी क्लब नाहन ने गम्भीर रूप से बीमार महिला के ऑपरेशन में की मदद: बची जान..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 अगस्त :
पाँटा साहिब से एक ग़रीब महिला के ऑपरेशन के लिए सर्जिकल सामान मुफ्त रोटरी नाहन द्वारा उपलब्ध करवाया । रोटरी क्लब नाहन के प्रधान मनीष जैन ने बताया कि एक महिला जिसका एचबी बहुत कम था उसे नाहन मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया । ब्लड बैंक की मदद से खून उपलब्ध कराया । डॉक्टर अमोद की देख रेख में उस महिला का इलाज शुरू हुआ ।
उस परिवार पर मुसीबत का पहाड़ तब गिरा जब अचानक उस महिला का ऑपरेशन बताया गया । ग़रीब परिवार न तो किसी govt scheme में आता था न बीपीएल में ।इस परिवार ने रोटरी क्लब नाहन को संपर्क किया ।
मनीष जैन ने तुरंत डॉ अमोद से पेशेंट की हालत के बारे में पूछा और तुरंत surgery में आवश्यक सामान मंगवा कर दिया ।
आज सफल ऑपरेशन हुआ जिसमे लगभग 10000/-रुपये के सर्जिकल सामान उनके पति को मुफ्त में दिये गये और महिला को एक नया जीवन मिला ।