अक्स न्यूज लाइन नाहन, 24 दिसंबर :
सर्दी के कठोर मौसम में छात्रों को गर्माहट प्रदान करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब नाहन ने स्थानीय सरकारी हाई स्कूल, धगेड़ा के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में सभी छात्रों को 88 ऊनी स्वेटर वितरित किए। यह नेक कार्य पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन ललित शर्मा द्वारा प्रायोजित किया गया, जो समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्या सीमा कश्यप ने रोटरी क्लब नाहन को इस सराहनीय काम के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया और कहा कि यह सहायता स्कूल के छात्रों के लिए सर्दीकाल में वरदान सिद्ध होगी। कार्यक्रम का मंच संचालन एंकर अनिल शर्मा ने किया । दीप राज विश्वास ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रोटेरियन बी.आर. कक्कड़ ने नशा मुक्ति पर बल देते हुए छात्रों को सजग रहने का संदेश दिया, जबकि मुख्य अतिथि ललित शर्मा ने बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा ग्रहण करने और नैतिक मूल्यों पर चलने का आशीर्वाद देकर, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में पूर्व अध्यक्ष नीरज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष बी.आर. कक्कड़, पूर्व बीडीसी सदस्य सूरिंदर ठाकुर, पूर्व शिक्षक वीरेंद्र, पंचायत प्रधान सुनीता समाजसेवी और भूतपूर्व सैनिक सुरेश, अभिभावक, ग्रामीण तथा एसएमसी सदस्य भी उपस्थित रहे।