रोटरी क्लब नाहन द्वारा “नन्हे दीपक” स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम चिया मिमियाना और नहरस्वार में आयोजित

रोटरी क्लब नाहन द्वारा “नन्हे दीपक” स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम चिया मिमियाना और नहरस्वार में आयोजित

अक्स न्यूज लाइन नाहन 27 अगस्त : 

आज रोटरी क्लब नाहन द्वारा “नन्हे दीपक” स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम का तीसरा चरण आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सरकारी प्राथमिक विद्यालय चिया मिमियाना और नहरस्वार में हुआ।

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन मनीष जैन ने बताया कि ये दोनों विद्यालय आंतरिक (इंटीरियर) क्षेत्र में स्थित हैं। इस अवसर पर बी डी सी मेम्बर अनिता भी उपस्थित रहे।

मेधावी विद्यार्थियों को 50 स्कूल बैग प्रदान किए गए। अनिता ब स्कूल स्टाफ़ ने रोटरी द्वारा आयोजित इस वितरण समारोह की भरपूर सराहना की  क्लब के प्रधान मनीष जैन ने स्कूल प्रशासन को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में बच्चों की और भी जरूरतें रोटरी क्लब नाहन द्वारा पूरी की जाएंगी ।