बिलासपुर की मजार दशकों पुरानी, सोशल मीडिया में भ्रमित न करें :रुमित सिंह

बिलासपुर की मजार दशकों पुरानी, सोशल मीडिया में भ्रमित न करें :रुमित सिंह

अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 8 अप्रैल : 
अपने समाज एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं सवर्ण मोर्चा प्रथम पंक्ति में डटा रहा है, जिस प्रकार से सोशल मीडिया पर बिलासपुर में मजार के संदर्भ में वीडियो डालकर प्रदेश में अशांति फैलाने के लिए संदेश डाला गया उसी को देखते हुए देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा की टीम मौके पर पहुंची और वहां की स्थानीय लोगों से बातचीत कर पूरी सटीक जानकारी एकत्रित की, और यह पाया गया कि यह मजार लगभग 40 से 50 वर्ष पुरानी है। जो हर वर्ष पानी भरने के कारण अन्य प्राचीन मंदिरों की तरह पानी के भीतर समा जाती है! वहां पर स्थानीय हिंदू सनातन धर्म के सभी साथी भी साथ पहुंचे और यहां पर पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं और अपना पूरा श्रद्धा भाव यहां के लिए रखते हैं। स्थानीय हिंदू सनातन भाइयों से बातचीत करने के बाद यह पाया गया यह वीडियो लोगों को भ्रमित करने के लिए डाली गई थी ,और प्रदेश में अशांति फैलाने के लिए कुछ शरारती तत्वों के माध्यम से डाली गई थी। आप सभी शांति बनाए रखें और आपस में सौहार्द बनाए रखें। अगर देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा अपने समाज एवं सनातन के लिए पहली पंक्ति में खड़ा रहता है, तो वहीं पर प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए हम दूसरे धर्म का सम्मान भी करते हैं। जिस प्रकार से आप इस वीडियो में सुनेंगे यह स्थानीय मुसलमान होते हुए भी सनातन धर्म को मानते हैं। किसी के बहकावे न आकर सही और गलत की जानकारी ले। प्रशासन वहां पर मौजूद रहा, स्थानीय सनातनी बंधु, जिन्होंने इसे बनाने में मदद की है वो भी साथ रहे।देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा जिला बिलासपुर टीम मौके पर मौजूद रहे।