पांवटा निवासी:नशे का फरार तस्कर दबोचा,3 महीने की सजा सैंट्रल जेल भेजा

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 08 अप्रैल :
जिला सिरमौर में लंबे अरसे नशीले पदार्थों का कारोबारी आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। जिले के एसपी एन.एस.नेगी ने बताया कि एनडीपीसी एक्ट के मामलों में लंबे अरसे से फरार चल रहे आरोपी संजय कुमार उर्फ संजु को पीआईटी एनडीपीसी एक्ट के तहत राज्य केगृह विभाग के आदेशों पर आज 03 महीने की सजा में सैंट्रल जेल नाहन भेज दिया गया है।
एसपी ने बताया कि इससे पुर्व नशे के धंधे में शामिल बब्ली उर्फ बेबी पत्नी सुरेश कुमार निवासी गाँव सलानी, डाकघर सैनवाला तहसील नाहन को जेल भेजा गया था। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नियमामनुसार रिपोर्ट तैयार करकेगृह सचिव, हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजी गई थी।
नेगी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस नशे के खात्मे के लिए दृढ़ संकल्प है और इसी कड़ी में जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।