बच्चों को जंक फूड और हानिकारक प्रसंस्कृत खाद्य वस्तुओं से रखें दूर

जागरुकता रैली के बाद मिनी सचिवालय के कांफ्रंेस हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में एसडीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को पोषण पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों एवं महिलाओं में बढ़ते कुपोषण पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें जंक फूड, डिब्बा बंद प्रसंस्कृत खाद्य वस्तुओं, शीतल पेय तथा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक अन्य खाद्य पदार्थों से दूर रहने का आहवान किया। उन्हांेने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों के उचित स्वास्थ्य के लिए उन्हें फल, सब्जियां तथा अंकुरित अनाज जैसे पौष्टिक आहार लेने की आदत डालें।
इससे पहले, बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं को पोषण पखवाड़े के दौरान करवाए जाने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। खंड चिकित्सा अधिकारी नादौन डॉ. केके शर्मा ने बच्चों के विकास के प्रथम 1000 दिनों तथा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी वृत्त पर्यवेक्षक, अन्य अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा वर्करों ने भाग लिया।