राज्य सहकारी बैंक शाखा त्रिलोकपुर के नवीन भवन का लोकार्पण

राज्य सहकारी बैंक  शाखा त्रिलोकपुर के नवीन भवन का लोकार्पण

अक्स न्यूज लाइन नाहन,07 जनवरी :
हिमाचल  प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा त्रिलोकपुर के नवीन भवन का लोकार्पण बैंक केअध्यक्ष देविंदर श्याम द्वारा  किया गया।   इस अवसर पर बैंक के  माननीय निदेशक सिरमौर,  भारत भूषण मोहिल भी उपस्थित रहे।  देविंदर श्याम ने बैंक की विभिन्न लोन व् जमा योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी  जिसमे मुख्य रूप से  सशक्त महिला ऋण योजना व् सपनो का संचय स्कीम की उपस्थित लोगों ने जम कर सराहना की।  
इस मौके पर जी-20 तक ख्याति प्राप्त कर चुकी बैंक की सशक्त महिला ऋण योजना व्  एन. आर. ऐल. एम.-एस. एच. जी. योजना के  तहत स्वीकृत हुए लोन के चेक् भी  महिलाओं को वितरित किये।  कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  पाठशला त्रिलोकपुर की छात्राओं ने स्वरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति की. तहसीलदार व् मंदिर न्यास अधिकारी उपेन्दर चौहान व् जिला प्रबन्धक प्रियदर्शन पांडेय भी विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे. 
इस कार्यक्रम में बैंक यूनियन के राज्य के प्रधान गिरीश मेहता व् चीफ पेट्रन  लाजेन्दर तोमर जिला सचिव सुनील भरद्वाज, विभिन्न शाखाओं से आये बैंक कर्मचारी आसपास  के गावं व् बैंक के सैंकड़ों ग्राहकों ने शिरकत की. 
अंत में शाखा प्रबंधक विशाल तोमर ने  मुख्य अतिथि व् सभागार में उपस्थित  सभी गणमान्य अतिथियों व् अमूल्य ग्राहकों का धन्यवाद किया.