राजगढ़ में नाहन की वाल्मीकि बस्ती निवासी से 4.53 ग्राम चिट्टा पकड़ा, फरार हो रहे आरोपी को दबोचा..

राजगढ़ में नाहन की वाल्मीकि बस्ती  निवासी से 4.53 ग्राम चिट्टा पकड़ा, फरार हो रहे आरोपी को दबोचा..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 11 मार्च :  
राजगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गश्त के दौरान बस स्टैंड के नजदीक से नाहन की वाल्मीकि बस्ती निवासी से कब्जे से 4.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
 बीती रात पुलिस टीम  ने राजगढ़ बस स्टैंड के पास लोक संपर्क विभाग के रास्ते से एक युवक को मुख्य सड़क की ओर आते देखा। पुलिस को देखकर युवक घबरा गया और भागने की कोशिश की। भागते समय उसने अपनी जेब से एक माचिस की डिब्बी निकालकर नाले में फेंक दी, लेकिन वह डिब्बी वापस सड़क पर गिर गई।

पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया और डिब्बी की जांच की, जिसमें 4.53 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक की पहचान विशाल कुमार उर्फ गोलू, निवासी नाहन के रूप में हुई है, जो राजगढ़ में किराए के मकान में रहता था।

 एसपी सिरमौर एनएस नेगी पुष्टि करते हुए बताया कि  पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।  उन्होंने जनता से भी नशे के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।