रकम दुगनी कराने का झांसा देकर 32 लाख ठगे पुलिस ने दर्ज कि मामला

रकम दुगनी कराने का झांसा देकर 32 लाख ठगे पुलिस ने दर्ज कि मामला

अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --25 अप्रैल

शिमला में एक  कारोबारी से रकम को दुगना करने का झांसा देकर 32 लाख रूपए ठगे जाने के  मामले की शिकायत यहां थाना सदर में दर्ज हुई है। शिमला में लक्कड़ बाजार के एक दुकान बलबिंद्र कुमार ने पुलिस में की शिकायत में बताया कि अनुज और उनकी पत्नी प्रिया ने क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से रकम दुगनी हो जाएगी। शिकायत कत्र्ता दुकानदार बताया कि दम्पति ने क्रिप्टो करेंसी कोरवियो कॉइन में निवेश कर रुपए दुगने करने का झांसा दिया था।

शिकायत में कहा गया कि दोनों अनुज पुंडीर व पत्नी प्रिया पुंडीर ने उनसे वर्चुअल करेंसी कोरवियो कॉइन में 32 लाख रुपये इस विश्वास के साथ निवेश करावाई थी कि निवेश की गई राशि दोगुनी हो जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ न तो रकम दोगुनी हुई और न ही दोनों न रकम वापस की।  पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की शिकायत सदर थाने में हुई है। आरोपित दम्पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।