यमुना में डूबे युवक अमित की लाश मिली, अन्य डूबे 2 युवकों की तलाश जारी....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 सितंबर :
बीते दिन यमुना नदी के तेज बहाव बह कर डूबे तीन युवकों में से एक युवक लाश काफ़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कलेसर हरियाणा से आज बरामद कर ली है।
यमुना नदी में डूब अन्य दो युवकों की पुलिस व अन्य एजेंसियां तलाश में जुटी है। हालात का जायजा लेने के लिए बुधवार को डीसी प्रियंका वर्मा व एसपी एनएस नेगी ने पांवटा में घटना स्थल का दौरा भी किया है । एसपी एनएस नेगी ने बताया कि यमुना नदी में डूबे 3 युवकों में आज एक युवक अमित की लाश पुलिस में कलेसर के नजदीक से रिकवर की है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अन्य दो युवकों की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि शिलाई उपमंडल की ग्वाली पंचायत के तीन युवक हरिद्वार से वापस लौटते समय बीते दिन यहां नहाने के लिए नदी में उतरे डूब गए। तेज़ लहरों में बहे युवक अमित (23 वर्ष) पुत्र जोगी राम, कमलेश (22 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह और रजनीश (20 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी गांव व डाकघर ग्वाली तहसील शिलाई, जिला सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) निवासी हैं। लोगों ने आज पांवटा में इस बात को लेकर भी रोष जताया कि यमुना नदी के पास न पुलिस तैनात की गई है और न ही गौताखोरों को रखा गया था। तीनों युवक डूबने से पहले मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन कुछ नहीं हो सका।