मेडिकल कॉलेज में ...... प्रस्तावित नर्सिंग स्कूल के लिए भी बजट का टोटा - 15 करोड़ के बजट से बनने वाली बहुमंजिला इमारत का निर्माण खटाई में
मेडिकल कॉलेज में ......
प्रस्तावित नर्सिंग स्कूल के लिए भी बजट का टोटा
- 15 करोड़ के बजट से बनने वाली बहुमंजिला इमारत का निर्माण खटाई में
अक्स न्यूज लाइन .नाहन 14 मार्च 2023
मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्कूल स्कूल के छात्राओं को आधुनिक सुविधाएं देने के इरादे से बनाए जाने वाले बहुमंजिला का निर्माण सरकार द्वारा बजट उपलब्ध न करवाए जाने के कारण सालों से खटाई में पड़ा है। ऐसे में नर्सिंग स्कूल की छात्राएं दशक ों पुराने भवन में पढ़ाई करने को विवश है। जानकारी के अनुसार के 10 साल पहले नर्सिंग स्कूल की जर्जर इमारत में पढ रही छात्राइओं क ी सुविधा के लिए लिए मेडिकल कॉलोनी में विक्टोरिया डायमंड जुबली अस्पताल के नजदीक 5 मंजिला नर्सिंग स्कूल का भवन बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग से 15 करोड़ 29 लाख रुपए का एस्टीमेट तैयार करवाया गया।
सालों बीत जाने के बाद भी सरकार ने बजट उपलब्ध नहीं करवाया प्रबंधन के अनुसार अभी तक सरकार ने पिछले दस सालों अलग-अलग किस्तों में 5 करोड़ का बजट जारी किया है। लेकिन बजट की कमी के चलते निर्माण का आगे आगे नहीं बढ़ सका। कॉलेज प्रबंधन ने पिछले इन सालों में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने के की गुहार कई बार लगाई लेकिन सरकार ने एक नहीं सुनी ऐसे में नर्सिंग स्कूल की इमारत का निर्माण अधर में लटका है। उधर पीडब्ल्यूडी के अनुसार 15 करोड़ का प्रंकलन सालों पहले बना था वर्तमान में अगर भवन की निर्माण लागत 20 करोड़ से ज्यादा रहेगी।
- स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को कई बार नर्सिंग स्कूल की प्रस्तावित नई इमारत के निर्माण के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। भवन निर्माण के लिए 5 क रोड़ का बजट क ई साल पहले मिल चुका है।
-कॉलेज प्रबंधन है ने नर्सिंग स्कूल की बहुमंजिला इमारत के निर्माण के लिए के लिए सरकार से अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने की की गुहार लगाई है पिछले 5 साल पहले 5 करोड रुपए का बजट उपलब्ध करवाया जा चुका है लेकिन अतिरिक्त बजट उपलब्ध ना होने के कारण अभी तक इसके टेंडर नहीं लग पाए जैसे ही बजट उपलब्ध होगा नरसिंह स्कूल की इमारत का समारोह के लिए टेंडर प्रक्रिया शिव की जाएगी लोक निर्माण विभाग से नया एस्टीमेट बनाने को पूर्व में कहा गया था
-डा. श्याम कोशिक,पिं्रसिपल मेडिकल कॉलेज नाहन
- लोक निर्माण विभाग ने निकली 5 साल पहले मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रस्तावित नर्सिंग स्कूल की पांच मंजिला इमारत के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा था जो कि करीब 15 करोड़ से ज्यादा क ा था। लेकिन बजट उपलब्ध ना होने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका। वर्तमान में अब भवन की निर्माण लागत 20 करोड से भी ज्यादा हो सकती है। नया स्टीमेट बनने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता लग सकता है।
- विजय अग्रवाल, एक्सीयन लोक निर्माण विभाग नाहन मंडल