केंद्र सरकार से हिमाचल को 239.31 करोड़ रुपये आपदा राहत की राशि मंजूर

केंद्र सरकार से हिमाचल को 239.31 करोड़ रुपये आपदा राहत की राशि मंजूर

 अक्स न्यूज लाइन -- शिमला, 14 मार्च 2023
केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए 239.31 करोड़ रुपये आपदा राहत की राशि मंजूर कर दी है। प्रदेश सरकार ने नवंबर में प्राकृतिक आपदा से नुकसान की भरपाई के लिए 1100 करोड़ रुपये देने का मामला केंद्र सरकार से उठाया था। इसकी एवज में सरकार ने यह धनराशि देना स्वीकारा है।
राज्य के प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने कहा कि सरकार ने केंद्र सरकार के पास मानसून में प्राकृतिक आपदा से 1100 करोड़ के नुकसान की रिपोर्ट आपदा राहत राशि जारी करने के लिए भेजी है। 
प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल में केंद्र से आपदा राहत राशि के रूप में 200 करोड़ की अग्रिम धनराशि हासिल कर ली थी।
उनका कहना है केंद्र सरकार से पत्र आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि 239.31 करोड़ की राशि 200 करोड़ के अतिरिक्त होगी या फिर इस राशि को काटकर हिमाचल को आपदा राहत राशि दी जाएगी।