नाहन : सतौन गाँव में श्री साई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स द्वारा निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन
अक्स न्यूज लाइन नाहन 02 नवंबर :
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से श्री साई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स द्वारा सतौन गाँव में एक निःशुल्क विशाल चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में हड्डी रोग (ऑर्थो), सर्जन, स्त्री रोग (गाइनी), जनरल फिजिशियन, दंत चिकित्सा (डेंटल) तथा आंखों की जांच की सेवाएँ प्रदान की गईं। साथ ही मरीजों के लिए शुगर, ब्लड प्रेशर (BP) और ईसीजी (ECG) जांच की सुविधाएँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में कुल 150 से अधिक मरीजों की जांच की गई और सभी को निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं। ग्रामीणों ने इस स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से उन्हें घर के पास ही विशेषज्ञ परामर्श और जांच की सुविधा मिलती है।
श्री साई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ. दिनेश बेदी ने बताया,
“हमारा उद्देश्य है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ हर व्यक्ति तक पहुँचें, विशेष रूप से ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में। ऐसे शिविर लोगों को बीमारियों की प्रारंभिक पहचान और समय पर उपचार का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे समाज अधिक स्वस्थ बन सके।”
श्री साई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर समाज सेवा की दिशा में निरंतर कार्यरत है।





