नाहन: पांवटा में तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार रौंदा, मौके पर मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने नारेबाजी की...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 नवंबर :
पांवटा ब्लॉक में बीती रात शिवपुर के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल देने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देर रात तक हंगामा चलाता रहा है।
हादसे का शिकार बने युवक पहचान 30 साल के मनीष पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी गांव सूरतगढ़, पंचायत नवादा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क के बीच रखा और जमकर नारेबाजी की।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि ट्रक के कुचले जाने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हुईं हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। एफआईआर दर्ज की गई है। जांच जारी है।



