नाहन : नही चल रही टाइम पर,एच आरटीसी खिलाफ भड़की महिला जनवादी समति, नारेबाजी.....

नाहन : नही चल रही टाइम पर,एच आरटीसी खिलाफ भड़की महिला जनवादी समति, नारेबाजी.....

अक्स न्यूज लाइन नाहन  13 नवंबर : 
स्थानीय बस अड्डे से कई रूटों पर बसें निश्चित समय पर न चलने से खफा जनवादी महिला समिति ने गुरुवार को एचआरटीसी के खिलाफ  बस अड्डे पर जमकर नारेबाजी की।
रामाधौण रूट को समय पर नहीं भेजने तथा बार बार जनता को परेशान करने पर शाम 6:45पर लोगों के द्वारा सरकार और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई
हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन द्वारा सुबह 6: 15बजे नाहन से शिमला तथा शिमला से 4: 15बजे चलने वाली बस को मनमर्जी से चलाने पर तथा सही प्रबंधन न करने पर रोष व्यक्त करते हैं दिनांक 11-11-25को पांवटा साहिब से नोन स्टोप चलने वाली बस नाहन में ख़राब हो गई बस पुरी भरी हुई थी बावजूद इसके भी नाहन से अतिरिक्त बस नहीं भेजी गई और सारी सवारियों को नाहन शिमला तक खड़े खड़े जाने को मजबूर होना पड़ा वापसी में 4:15वाली बस 3बजे नोन स्टोप बस का टाइम लेकर वापस आ गई और चार बजे वाली सवारियां परेशान होती रही उसी तरह 12नंवंबर को चार बजे शिमला से चलने वाली बस नहीं आईं सवारियों को पथ परिवहन निगम द्वारा रुट बसें न भेज कर परेशान किया जा रहा है आए दिन आम जनता को परेशान किया जा रहा है शिमला में बैठी सवारियों में श्रीमती पार्वती, कौशल्या,आशु,आशा शर्मा, सेवती,रजनी शर्मा, अनिता शर्मा,जयवंती,किरण,अंजिता,तपेंद्रा,नरेशा, विद्या, अमिता, कृष्णा,नीशा,पुनम, सीमा, गुरवचन, नरेंद्र आदि ने सरकार और पथ परिवहन निगम के खिलाफ रोष व्यक्त किया और लोगों ने तथासंतोष कपूर राज्य उपाध्यक्ष जनवादी महिला समिति, महिला समिति मांग करती है कि बसों को सुचारू रूप चलाया जाए तथा आम जनता को परेशान करना बंद किया जाए