मालवा कॉटन फ़ैक्टरी के नजदीक कांवड़ियों को चरस बेचने वाला तस्कर दबोचा: 212 ग्राम पकड़ी..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 25 जुलाई :
सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने पांवटा ब्लॉक में मिली गुप्त सूचना के आधार पर कांवड़ियों को चरस बेचने वाले एक तस्कर को दबोचा है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि सिरमौर पुलिस एसआईयू टीम को सुचना मिली की एक व्यक्ति दिनेश वर्मा काफी समय से चरस बेचने का कारोबार करता है है जोकि मालवा कॉटन के पास आने वाले जाने वाले कावड़ियों को चरस बेच रहा है।
एसएपी ने बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 212gm चरस बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है । आरोपी दिनेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना पाँवटा साहिब मे ND&PS Act के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है।