नाहन: 17.24 ग्राम चिट्टा पकड़ा, 2 मामलों में आरोपी नवीन, बिलाल, नसीम औऱ सलीम धरे,कालाअंब, पांवटा में एफआईआर दर्ज..

नाहन: 17.24 ग्राम चिट्टा पकड़ा, 2 मामलों में आरोपी नवीन, बिलाल, नसीम औऱ सलीम धरे,कालाअंब, पांवटा में एफआईआर दर्ज..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 नवंबर : 
सिरमौर पुलिस की नेश के सौदागरों के खिलाफ लगातार जंग जारी है इसी कड़ी में दो अलग अलग मामलों में पुलिस ने 17.24 ग्राम चिट्टा पकड़ा है।
इन मामलों में 4 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत।कालाअम्ब व पांवटा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि  जिला सिरमौर द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिये गठित की गई  SIU टीम को सूचना मिली कि 

 नवीन पनिष्टा पुत्र स्व0 श्री शोभ राम पनिष्टा निवासी वार्ड न. 3 आदर्श क्लोनी बद्रीपुर, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर और बिलाल पुत्र यासीन निवासी मटक माजरी, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून, उतराखण्ड आपसी मिलीभगत से पांवटा साहिब व आसपास के क्षेत्रों में काफी समय से चिट्टा बेचने का धंधा कर रहे है।

एसपी ने बताया कि  सूचना अनुसार आज  दोनो आरोपी  नवीन पनिष्टा की क्लीनिक के अन्दर बैठे हैं जिनके पास अभी भी चिट्ट है। यदि उपरोक्त दोनो व्यक्तियों को इसी समय काबू किया जायें तो उनके पास से भारी मात्रा में चिट्टा बरामद हो सकता है। 

एसपी ने बताया कि टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए  दोनों आरोपियों को क्लीनिक में ही काबू कर लिया ।तलाशी के दौरान उनके कब्जा से 15.24 ग्राम चिट्टा बरामद की गई। दोनों आरोपियों को रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है।
एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में  पुलिस थाना काला आम्ब की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान  करने के लकालाआम्ब से नाहन NH गांव मोगीनन्द मे शुभ खेडा कलानी की सडक के दाहिनी तरफ खाली प्लॉट में एक गाडी HP18C 2695 पार्क थी जिसके अन्दर दो व्यक्ति बैठे हुए नजर आ रहे थे, जो हालात संन्दिग्ध लग रहे थे।

एसपी ने बताया कि चैक करने पर चालक सिट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम व पता नसीम पुत्र श्री गुलाम मोहम्द गांब खेडा डा0 मोगिन्नद तै0 नाहन जिला सिरमौर हि0 प्र0 व चालक सीट के साथ अगली सिट पर वैठे  ने अपना नाम व पता सलीम मोहम्द पुत्र नसीर मोहम्द गांब बांकेबाडा डा0 मोगीन्नद तै0 नाहन जिला सिरमौर बतलाया।  
एसपी ने बताया कि  गाडी मे पैरों के पास फैंके पैकेट को उठाकर खोल कर चैक किया तो पैकेट के अन्दर 02 ग्राम मादक पदार्थ