कैरियर अकादमी स्कूल नाहन के 19 छात्रों को मिली उत्कृष्ट छात्रवृत्ति
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन, 18 अक्तूबर
करियर अकैडमी स्कूल के 19 छात्रों को उत्कृष्ट छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है। करियर एकेडमी स्कूल नाहन के प्रिंसिपल राजेश सोलंकी ने बताया कि करियर अकैडमी स्कूल के 19 छात्रों को उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक कैरियर अकादमी स्कूल के 19 छात्रों ने छात्रवृत्ति योजना में स्थान पाया है।
उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा बोर्ड की सूची में कैरियर अकादमी के छात्रों को इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति वाणिज्य संकाय के आयुष ठाकुर ने 95 % अंक प्राप्त किये है। जबकि कल्पना चावला छात्रवृत्ति में रुश्दा को 96.7% और सारिका को 95 . 60% , हर्षप्रीत कालसी को 95. 20 % , श्रुति भारद्वाज 95% , प्रीति 95.40% , मन्नत गोयल 94.40% , स्नेह 93.80% और उर्वशी शरण को 93.40 प्रतिशत अंकों के साथ छात्रवृत्ति का लाभ मिला है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा अनन्या ठाकुर 93% , नव्या तोमर 93% , प्रियांशी 92% . वान्य पवार 92% , बिंदु 91.80% , साहिबा 91.40% , जैसल ठाकुर 96.7 प्रतिशत , दिव्यांशी कश्यप 94.50 प्रतिशत और बंदनी शर्मा ने 90 . 40% अंकों के साथ छात्रवृत्ति प्राप्त की है।
छात्रों की इस उपलब्धि के लिए कैरियर अकादमी स्कूल के अध्यक्ष से एसएस राठी , निदेशक मनोज राठी , ललित राठी और उप प्रधानाचार्य रोज डिसूजा ने बच्चों की उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि करियर अकादमी के छात्र प्रतिवर्ष विभिन्न छात्रवृत्ति योजना के पात्र पाए जाते हैं उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष स्कूल के कई छात्रों को छात्रवृत्ति