करियर स्कूल के मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने जीते 11 मेडल.....
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन, 18 अक्तूबर
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के करियर अकैडमी स्कूल के छात्रों ने राज्य स्तरीय पेंचक सिलात में शनदार प्रदर्शन करते हुए 11 मेडल जीते | यह मार्शल आर्ट प्रतियोगिता मंडी में आयोजित की गई | कोच जावेद उल्फत की अगवाई में टीम ने स्कूल व जिले का प्रतिनिधित्व किया | इस प्रदर्शन में सिरमौर के सभी खिलाड़ियों ने पहली बार इतने अधिक मेडल पाए हैं | करियर अकादमी के 6 छात्रों ने गोल्ड मेडल ,3
छात्रों ने सिल्वर मेडल व 2 छात्रों ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया है | भव्या गुप्ता, शताक्षी गुप्ता, भाविका राठी, दक्षांस कोलिस, गौरव पंचाल ,तनिष्क कांडा ने गोल्ड मेडल पाए |जबकि तन्वी हामिद,अक्षत संधू ,अनिकेत चौहान ने रजत मेडल पाए और सत्यम शर्मा ,सारा चौहान ने कांस्य पदक जीते हैं |
बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन पर स्कूल के अध्यक्ष श्शिव शंकर राठी ने बच्चों को हार्दिक बधाई दी और बच्चों को भविष्य में इस प्रकार के प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया |
निदेशक मनोज राठी , ललित राठी ,प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी व उप प्रधानाचार्या श्रीमती रोज़ डिसूजा ने बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता प्रकट की |