मानपुर देवड़ा में पकड़ी 7 लीटर अवैध शराब, आरोपी धरा
![मानपुर देवड़ा में पकड़ी 7 लीटर अवैध शराब, आरोपी धरा](https://aksnewsline.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67a3659867c2b.jpg)
अक्स न्यूज लाइन नाहन,05 फरवरी :
पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गुप्त सूचना के आधार मानपुर देवड़ा निवासी के कब्जे से 7 लीटर अवैध शराब बरामद की है। पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पसूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर से अवैध शराब बेचने के धंधे में लगा है।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार पुत्र बलु राम निवासी गांव मानपुर देवड़ा को हिरासत में ले लिया है आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।