अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 6 फरवरी :
महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के जिला कार्यक्रम कार्यालय किन्नौर द्वारा आज जिला के निचार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चगांव में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में वर्तमान प्रदेश सरकार द्वार पंचायत वासियों को विभिन्न कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सुखाश्रय योजना के तहत निराश्रित बच्चों को सरकार द्वारा विभिन्न सुविधाएं जैसे सामाजिक सुरक्षा उच्च शिक्षा त्योहार भत्ता व्यावसायिक प्रशिक्षण कौशल विकास प्रदान की जा रही है। उन्होंने इन्दिरा गांधी सुख शिक्षा पर भी जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत जरूरतमंद बच्चों को विभिन्न स्तर की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पोषण अभियान योजना पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किशोर बच्चों, गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं की पोषण संबंधित आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जा रहा है। इस दौरान तहसील कल्याण विभाग द्वारा उनके माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा बताया गया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार निर्धन एवं उपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है और धरातल पर लोगों को लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम कर्मचारी रेखा,आरज़ू,ईश्वर भक्ति वन स्टॉप सेंटर से दीपक तथा स्थानीय पंचायत जन-प्रतिनिधियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहे।