अभियंताओं और तकनीकी सहायकों को दी भूकंप प्रतिरोधक निर्माण तकनीकों की जानकारी

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, लोक निर्माण विभाग और शहरी विकास विभाग के अभियंता तथा ग्रामीण विकास विभाग के तकनीकी सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों की तकनीकी क्षमता को बढ़ाना एवं उन्हें संरचनाओं की सुरक्षा जांच, संभावित कमजोरियों की पहचान तथा भूकम्प प्रतिरोधक निर्माण तकनीकों की जानकारी प्रदान करना था। प्रशिक्षण के दौरान भवन संहिता अनुपालन, रेट्रोफिटिंग उपायों और सुरक्षित निर्माण पद्धतियों पर विशेष बल दिया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर क विशेषज्ञों ने तकनीकी व्याख्यान, अध्ययन मामलों एवं संवाद सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को संरचनात्मक सुरक्षा ऑडिट की प्रक्रियाओं और भूकम्प प्रतिरोधक डिजाइन के सिद्धांतों की विस्तृत जानकारी दी।