बड़सर स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। आयोग की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2011 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की परंपरा आरंभ की गई थी। मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार कैसी हो इसका स्वरूप मतदान से ही तय होता है। मतदाता अगर सही प्रतिनिधि को चुनते हैं तो एक अच्छी सरकार बनती है और देश और प्रदेश का विकास एवं कल्याण सुनिश्चित होता है। उन्होंने विशेषकर युवा मतदाताओं से आह्वान किया कि वे आने वाले चुनावों में जरूर मतदान करें, क्योंकि जब वे मतदान करते हैं तो देश व प्रदेश के भविष्य के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हैं।
उन्होंने यह भी सन्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा मतदान लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने सभी वयस्क युवक व युवतियों को बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी होते ही उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना चाहिए। इसके लिए वे स्थानीय बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचन कार्यालय बड़सर के माध्यम से या ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुरम सिंह भाटिया, बड़सर स्कूल के शिक्षक संजय कुमार, अशोक कुमार, राजेश कुमार, कपिल देव, वीना देवी और प्रदीप कुमार, निर्वाचन कार्यालय से राज कुमार, प्रवीण संब्याल, विनोद कुमार, अनिल कुमार, रोशन लाल, स्थानीय बूथ लेवल अधिकारी कांता देवी, श्रेष्ठा देवी और सुषमा देवी भी उपस्थित रहीं।