7 लोगों को भारतीय वायु सेना के चॉपर से कुल्लू भुंतर एयरपोर्ट लिफ्ट ..... चंद्र ताल से कल बुधवार को शेष फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू किया जाए गा..... चंद्र ताल मार्ग बहाल करने में जुटी बीआरओ की मशीनरी.....

7 लोगों को भारतीय वायु सेना के चॉपर से कुल्लू भुंतर एयरपोर्ट लिफ्ट ..... चंद्र ताल से कल बुधवार को शेष फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू किया जाए गा..... चंद्र ताल मार्ग बहाल करने में जुटी बीआरओ की मशीनरी.....

अक्स न्यूज लाइन --   केलांग  11  जुलाई  - 2023
उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रताल में फंसे 300 लोगों में से 7 लोगों का स्वास्थ्य ठीक नही होने की वजह से इन 7 लोगों को भारतीय वायु सेना के चॉपर से कुल्लू भुंतर एयरपोर्ट लिफ्ट किया गया है ।
 शेष फंसे हुए लोगों का वाया कुंजम टॉप होते हुए सड़क मार्ग से वापिस काजा लाने केलिए रेस्क्यू टीम अभी अभियान में जुटी हुई है | उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम तक शेष बचे हुएअवरुद्ध 8 किलोमीटर के मार्ग को खोलने के लिए बीआरओ के कर्म योद्धा व मशीनरी युद्ध स्तर पर जुटी हुई थी लेकिन विपरीत हालात के चलते मार्ग बहाली का कार्य रोकना पड़ा | कल बुधवार सुबह से रास्ता बहाली के कार्य को पुनः अंजाम देगी |उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि शेष  फंसे 293 लोगों को वाया कुंजम दर्रा सड़क मार्ग बहाल होते ही रेस्क्यू कर सुरक्षित काजा पहुंचाया जाएगा |