बीआरसी इंस्टीट्यूट में टैलेंट सच परीक्षा का आयोजन, 650 छात्रों ने भाग लिया...

बीआरसी इंस्टीट्यूट में टैलेंट सच परीक्षा का आयोजन, 650 छात्रों ने भाग लिया...

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 22 दिसंबर :

उत्तर भारत में शिक्षा के क्षेत्र में जाने पहचाने बीआरसी इंस्टीट्यूट  में टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में जिला सिरमौर के 650 से अधिक 9वीं,10वीं व 11 वीं कक्षाओं के विद्यार्थीयों ने बढ़.चढ़ कर हिस्सा लिया। बीआरसी के कॉर्डीनेटर पवन ममगई ने बताया कि यह परीक्षा पांवटा साहिब,ददाहू, सराहां और नाहन में आयोजित की गई।

बीआरसी के कॉर्डीनेटर ने बताया कि बीआरसी इंस्टीट्‌यूट लगभग 13-14 सालों से यह टैलेंट सर्च परीक्षा काआयोजन करता आ है। इस माह के परीक्षा का मुख्य उवेशय छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं वो लिए अग्रसर करनाहै। 

छात्रों में छूपी प्रतिभा को ढूँढना है। इंस्टीट्‌यूट से अभी तक 300 से अधिक डॉक्टर और 350 से अधिक इंजीनियर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर निकले है। बीआरसी के कॉर्डीनटर पवन ममगई ने बताया इंस्टीटयूट में एनडीए परीक्षा की तैयारी भी करवाई जाती है और हर वर्ष बहुत अच्छा परिणाम आता है। 

इस वर्ष भी एनडीए की लिखित परीक्षा में बीआरसी के चार छात्रों ने अपना परचम लहराया है। ममगई ने बताया इस उपलब्धि के पीछे बीआरसी का कठोर परीक्षा अनुशासन,बहेतर टीचिंग,अच्छा मैटेरियल प्रदान करना है। पवन ममगई ने बताया टैलेंट सर्च में प्रथम तीन स्थानों पर आने को नगद पुरस्कार व वाले विद्यार्थीयों बीआरसी में कोचिंग लेने पर छात्रवृति दी जाती है।