खास खबर: पुलिस स्टेशन नाहन के नाम से लगाए फ़र्जी पोस्टर. पुलिस ने लिए कब्जे में, एक युवक की फोटो के साथ सूचना चस्पा कर लगाये थे संगीन आरोप,एएसएपी दिये जांच के आदेश
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 22 दिसंबर :
पुलिस स्टेशन नाहन के नाम कुछ शातिरों द्वारा शहर के पक्का टैंक क्षेत्र चस्पा किए गए सूचना वाले फर्जी पोस्टरों को रविवार को कब्जे में लिया है। पुलिस ने ऐसे दो पोस्टर कब्जे में लिए है, जिनको निजी भवनों पर चस्पां किया गया था। चस्पां की गई सूचना में सूचना में पुलिस स्टेशन की मुहर व हस्ताक्षर भी किये गए है। पुलिस के अनुसार यह सब फर्जी है।
मामले को एएसपी योगेश रोल्टा के संज्ञान में लाया गया। एएसपी ने बताया कि पुलिस स्टेशन की तरफ से किसी युवक की फोटो के कोई ऐसी सूचना वाला पोस्टर जारी नही हुआ। जो भी लगा है वो फर्जी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से दोनों पोस्टर उतार कर कब्जे में ले लिए है। एएसपी ने बताया कि पक्का टैंक क्षेत्र जहां से पोस्टर हटाये गए। वहां लगे कि सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है.ताकि पुलिस स्टेशन की तरफ फर्जी पोस्टर लगाने वालों को दबोचा जा सके।
गौर तलब है कि चस्पां की फर्जी सूचना के साथ युवक की फोटो लगाई गई है। सूचना में गभीर आरोपों के साथ,आईपीसी की धाराओं में मामले दर्ज किए जाने की जानकारी दी गई है।