पूर्वणी गांव में चली गोलियां हादसे में दो सगी बहनें व भतीजी गंभीर रूप से घायल ।
अक़्स न्यूज लाइन, किन्नौर --13अप्रैल
किन्नौर जिले के पूर्वाणी गांव में बीते दिन एक व्यक्ति ने अपनी दो सगी बहनों व भतीजी पर गोलियां चला दी हादसे में तीनों गभीर रूप से घायल हुई। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले के संज्ञान में आने के बाद किन्नौर की एसपी सृष्टि पांडेय मौके का जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने दोनाली बंदूक से तीनों महिलाओं पर कई बार फायरिंग की। पुलिस के अनुसार पूर्वणी गांव के राजचंदर ने अपनी दो बहनों भारती देवी नेगी ,कृष्ण लीला व भतीजी स्वीटी निवासी पूर्वणी गंभीर रूप से घायल हो गई। गोलीबारी में शामिल पति पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।