ओपीएस के लिए एनपीएस संघ ने लंबी लड़ाई लड़ी:पुंडीर - कर्मचारियों पर ओपीएस के बदले कोई रिकवरी नही होने देगें

ओपीएस के लिए एनपीएस संघ ने लंबी लड़ाई लड़ी:पुंडीर - कर्मचारियों पर ओपीएस के बदले कोई रिकवरी नही होने देगें

नाहन, 15 जनवरी : ओपीएस के लिए एनपीएस संघ ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है। एकलाख से ज्यादा एनपीएस कर्मचारियों के  जोश और जज्बे का नतीजा है कि आज राज्य में ओपीएस की बहाली हुई है। एनपीएस जिला संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने आज यहां बुलाए एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि  सुक्खू सरकार द्वारा पहली कैबिनेट में ओपीएस को लागू करके अपना वायदा निभाया है। इसके लिए संघ सुक्खू सरकार का आभार प्रकट करता है। नाहन में सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि ओपीएस को लेकर कर्मचारी लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। सुक्खू सरकार ने अपने वादे के मुताबिक पहली कैबिनेट में ओपीएस बहाल करके प्रदेश के करीब डेढ़ लाख परिवारों को राहत दी है। उन्होने कहा कि ओपीएस बहाली से सरकारी खजाने व प्रदेश कि जनता पर कोई अतिरिक्त भार नही पड़ेगा एनपीएस में सरकार अपना शेयर दे रही है उसमें से पैंशन मद में देकर क रीब  650 करोड़ बचाएगी। पुंडीर ने साफ किया संघ ने पैंशन मद से मिलने वाले लाभ के अलावा कोई अन्य मांगनही रखी है। कर्मचारियों पर ओपीएस के बदले कोई अतिरिक्त रिकवरी नही होने देगें वैसे यह सब सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा। उन्होने कहा कि सरकारी नोटिफिकेशन के बाद ही सारी स्थिति साफ होगी। अगर रिकवरी की बात आऐगी तो संघ अन्य विकल्पों पर विचार करेगा।