बिरोजा फैक्टरी में बरसाती पानी ने बरपाया कहर,प्लांट में 50 लाख का नुकसान..

बिरोजा फैक्टरी में बरसाती पानी ने बरपाया कहर,प्लांट में 50 लाख का नुकसान..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 08 जुलाई  :
 बीती रात हुई शहर में हुई मूसलाधार बारिश में नाले के ब्लॉक हो जाने के बाद हाईवे पर आया बरसाती पानी बिरोजा फेक्टरी में जा घुसा । जिसके बाद बिरोजा फैक्टरी में बरसाती पानी ने कहर बरपाया  जिसके चलते लांट में करीब 50 लाख का नुकसान हुआ बताया जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के तीन कमरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं और मशीनरी, बॉयलर, मोटर्स व अन्य जरूरी उपकरण पानी में डूबकर क्षतिग्रस्त हुए है। इस घटना के बाद फैक्ट्री की विद्युत व जल आपूर्ति ठप्प हो कर रह गई । बिजली के खंभे और पानी की मोटरें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

फैक्ट्री प्रबंधन के अनुसार, फैक्ट्री के पास बहने वाला नाले के साथ  मोड़ पर हुए पार्क के निर्माण से प्राकृतिक जल निकासी प्रभावित हुई है। नाले का पानी डायवर्ट होकर फैक्ट्री परिसर में घुस गया।

वर्तमान में नुकसान का प्रारंभिक आंकलन लगभग 40 से 50 लाख रुपये के बीच बताया जा रहा है, जो वन निगम और ऊर्जा फैक्ट्री – दोनों के लिए एक बड़ी क्षति है।

प्रबंधन और कर्मचारी मिलकर यह प्रयास कर रहे हैं कि आगामी तीन दिनों के भीतर फैक्ट्री को दोबारा संचालन में लाया जाए। इसके लिए सबसे पहले जल निकासी मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है।

फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से यह स्पष्ट मांग की गई है कि फैक्ट्री से सटे नाले की उचित सफाई और पुनर्निर्माण तत्काल प्रभाव से किया जाए, ताकि भविष्य में जलप्रवाह अवरुद्ध न हो। इसके साथ ही, जिस NH मोड़ पर हाल ही में निर्माण कार्य हुआ है, उसकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाई जाए, क्योंकि यहीं से जल का प्राकृतिक बहाव अवरुद्ध होकर फैक्ट्री की ओर मोड़ा गया। फैक्ट्री को हुए आर्थिक नुकसान को ध्यान में रखते हुए सरकार से क्षतिपूर्ति हेतु राहत राशि की व्यवस्था की मांग की गई है। महा प्रबधंके ने बताया कि फैक्टरी में हुए नुकसान की सूचना डीसी सिरमौर व ईओ एमसी को दी गई।