दालंग में 2 करोड़ 97 लाख रूपये से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना का किया शिलान्यास ,,,,,, योजना में गोंदला पंचायत के दालंग गांव होंगे लाभान्वित,,,,, रवि ठाकुर

दालंग में 2 करोड़ 97 लाख रूपये से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना का किया शिलान्यास ,,,,,, योजना में गोंदला पंचायत के दालंग गांव होंगे लाभान्वित,,,,, रवि ठाकुर

अक्स न्यूज लाइन --  केलंग  21 अगस्त   - 2023
विधायक रवि ठाकुर ने आज लाहौलमंडल गोंदला पंचायत के दालंग में उठाऊ सिंचाई योजना के तहत दालंग गांव में चन्द्रा नदी के किनारे वोर वेल के माध्य्म से सिंचाई योजना का निर्माण किया जाऐगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सिंचाई योजना से दालंग गांव के 10 परिवारों को लाभान्वित होंगे । विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कटिवद्व है ताकि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले किसानों व बा्रगवान अपने भूमि को बेहतर सिंचाई कर सके। उन्होंने कहा कि जैसे ही तकनीकी मंजूरी मिलने के बाद इस उठाऊ सिंचाई योजना की टेन्डर प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाऐगी तिक इस योजना का निर्माण कार्य आरम्भ किया जा सके। विधायक ने कहा कि इस सिंचाई योजना से दालंग के किसानों व बागवानों को आगे खेती के लिए वर्षा जल पर निर्भर नही रहना पडेगा व बेहतर उपज प्राप्त कर सकेंगें, जिससे उनकी आर्थिक सुदृढ़ होगी।
उन्होंने बताया कि इस उठाऊ सिंचाई योजना के तहत लगभग 18 हैक्टयर भूमि संचित होगी। उन्होंने कहा कि जिला लाहौल स्पीति विधान सभा क्षेत्र विकास की दृष्टि का एक विशेष स्थान है, इसलिए क्षेत्र को शिखर पर ले जाने के लिए हर संम्भव प्रयास किये जाऐगें। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हर प्रकार की मूलभूत सुविधा उपलब्ध की जाऐगी ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके। इस अवसर पर विधायक ने लोगों की जनसमस्या भी सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा सुनिश्चित किया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा अनुराधा राणा, जल शक्ति विभाग के अधीशाषी अभियन्ता अजय वर्मा, सहायक अभियन्ता सन्जू बौद्ध, गोंदला पंचायत के प्रधान सूरज, उपप्रधान अनिल चंद,