80 वर्ष की आयु पुर्ण कर चुके 15 पेंशनर्स को सम्मानित किया

80 वर्ष की आयु पुर्ण कर चुके 15 पेंशनर्स को सम्मानित किया

नाहन,16 जनवरी : पेंशनर्स एसोसिएशन जिला सिरमौर की भगानी ईकाई द्वारा वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। समारोह में भगानी ईकाई के 75 और 80 वर्ष की आयु पुर्ण कर चुके 15 पेंशनर्स को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालो में गीता राम, सुरत राम, राजेन्द्र सिंह, वीर सिंह,वेदप्रकाश बंसल, किशन चंद, श्रीमती पुष्पावती,गुरमुख सिंह,प्रेम सिंह शामिल रहे।
   वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से पेंशनर्स की महंगाई भत्ते की लम्बित तीन किश्तों का भुगतान सरकार द्वारा अविलंब करने, एक जनवरी 2016 के उपरांत सेवा निवृत्त हुए पेंशनर्स को नये वेतन निर्धारण के अनुसार ग्रेच्युटी, कमयुटेशन और लीव एनकैशमैंट का भुगतान करने,एक जनवरी 2016 से पहले सेवा निवृत्त हुए पेंशनर्स को वित विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 8 सितंबर 2022 के नोटिफिकेशन के अनुसार पेंशन पुनर्निर्धारण कर एरियर का एकमुश्त भुगतान करने, छठे वेतन आयोग की सिफारिशों का सरकार द्वारा एरियर का भुगतान राज्य सरकार ने एक जनवरी 2006 से 20120 तक का भुगतान करने की गुहार लगाई गई। हिमाचल प्रदेश राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन सरकार और हाईकोर्ट के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती प्रस्तुत करे एवं केंद्र सरकार के अनुसार कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को एरियर का भुगतान करे। वार्षिक बैठक में जिला सिरमौर पेंशनर्स एंव वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति नाहन की ओर से चार प्रतिनिधियों ने रामस्वरूप चौहान अध्यक्ष, आर पी एस ठाकुर महासचिव, धनवीर ठाकुर संयुक्त सचिव, रवि दत शर्मा कोषाध्यक्ष ने भाग लिया। संस्था के   महासचिव जवाहर सिंह द्वारा संस्था की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में जागीर लाल, फ़कीर चंद, ईलम सिंह, विनोद कुमार, दुनी चंद, चेतराम, राम किशन, मस्त राम, प्रितम सिंह, हंसराज, शमशेर प्रकाश, जगदीश सिंह, बलबीर सिंह, प्रेम दत, राममूर्ति, विशारद सिंह व बनवारीलाल उपस्थित रहे।