अक्स न्यूज लाइन नाहन 27 सितंबर :
स्कूली छात्रों के बौद्धिक विकास और क्षमता बढ़ाने के लिए सालाना करोड़ों रुपए का बजट देश के सरकारी स्कूलों में भेजी जा रही किताबों पर ख़र्च कर रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार के एमपी फंड नाहन विधानसभा क्षेत्र के बिक्रम बाग़ जमा दो स्कूल में हजारों रुपए के बजट की इन किताबों की खेप में बहूत सी किताबें गली सड़ी व फ़टी पुरानी निकली है। स्कूल की लाइब्रेरी में छात्रों के पढ़ने के लिए आई कुल 209 किताबों में से 65 किताबें खस्ताहाल है जोकी पढ़ने योग्य नहीं रह गई है।
यह किताबें एमपी फंड के जरिये छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर की एक फर्म ने सप्लाई की है। एमपी फंड से आई किताबें देश के इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन उनकी अमर गाथाएं,साइंस, प्रोद्योगिकी समेत अन्य विषयों को लेकर प्रकाशित है।
स्कूल के प्रिंसिपल राजेश चौहान ने बताया कि स्कूल में एमपी फंड के जरिए भेजी गई किताबो की जो खेप मिली है । 209 किताबो में से 65 किताबेँ पानी लगने से खस्ताहाल निकली है। जोकी पढ़ने के काबिल नहीं रह गई है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।