नाहन: 15 दिसम्बर से बाग़थन क्षेत्र के इन गांवों में बत्ती रहेगी गुल...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 दिसम्बर :
डिंग्गर- किन्नर फीडर की एचटी व एल टी लाइनों आदि की आवश्यक मुरम्मत के लिए 15 दिसम्बर से आने वाले कुछ दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभाग के एसडीओ केपी सिंह ने बताया कि 11 केवी डिंगर किन्नर फीडर की एचटी व एलटी लाइनों की आवश्यक रखरखाव हेतु बिजली आपूर्ति प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।
एसडीओ ने बताया कि विद्युत उपमंडल बाग़थन के अंतर्गत आने वाले गांव Dinger kinner ,khal danwal, janot, shingi,lana chabiul ,keri, babnog, pawari baghar, gaithal bajer, आदि स्थानों पर विद्युत आपूर्ति समय समय पर या पुरे दिन के लिए बाधित रहेगी।
उन्होंने ने कि कि मुरम्मत का कार्य मौसम पर निर्भर रहेगा. अतः सर्वसाधारण से सहयोग की अपील है।




