बरमाणा में ट्रक आपरेटरों की सरकार को चेतावनी, सीमेट प्लांट शुरू न हुआ तो उग्र होगा आंदोलन

बरमाणा में ट्रक आपरेटरों की सरकार को चेतावनी, सीमेट प्लांट शुरू न हुआ तो उग्र होगा आंदोलन

बीडीटीएस बरमाणा ट्रक ऑपरेटरों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर रोष रैली निकाली। इस दौरान ऑपरेटरों ने जमकर नारेबाजी की। एचआरटीसी वर्कशॉप से ऑपरेटरों की रोष रैली शुरू हुई, जो कि उपायुक्त कार्यालय परिसर में खत्म हुई। 
इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने एसीसी सीमेंट उद्योग बंद होने को लेकर रोष जताया, वहीं सरकार व प्रशासन से आग्रह किया कि इस उद्योग को शुरू करवाया जाए। अन्यथा ऑपरेटरों का आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार, प्रशासन की होगी। 
इस बारे में बीडीटीएस बरमाणा के प्रधान जीतराम गौतम ने कहा कि अडानी ग्रुप की ओर से एसीसी सीमेंट उद्योग पर तालाबंदी कर दी गई है। जिससे ऑपरेटरों के अलावा अन्य लोगों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सीमेंट उद्योग को तुरंत चलाया जाए।