बद्दी पुलिस को सलाम.. !4 साल के लापता बालक खोज निकाला, किया परिजनों के सुपुर्द..

अक्स न्यूज लाइन, सोलन ¸ 02 मई :
बद्दी ज़िला पुलिस के तहत आने वाले रामशहर थाना की टीम ने एक लापता 14 वर्षीय बालक को खोज निकाल कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के इस कार्य की हर तरफ प्रशंशा हो रही है।
जानकारी के अनुसार, 1 मई को शाम लगभग 5:00 बजे श्री रवि कुमार, निवासी गांव भियूंखरी, तहसील व थाना रामशहर, जिला सोलन ने अपने पुत्र के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा सिमरन सिंह पिछले दिन नालागढ़ में अपनी नानी के घर जाने के लिए निकला था, लेकिन वहां नहीं पहुंचा।
बालक के लापता होने पर परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी सहयोग की अपील की। इसी दौरान, शाम लगभग 7:30 बजे श्रीमती सिमरन, निवासी रूपनगर (रोपड़), पंजाब ने जानकारी दी कि लापता बालक उनके पास है।
सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस थाना रामशहर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालक को रूपनगर से सकुशल बरामद कर लिया और उसे परिवार को सौंप दिया।