राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ, पहले ही दिन ऊना, शिमला और सोलन की हुई शानदार जीत

राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ, पहले ही दिन ऊना, शिमला और सोलन की हुई शानदार जीत

अक्स न्यूज लाइन नाहन 1 दिसंबर : 

नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आज HP Senior Men's Inter District State Football Championship 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर ने किया।

ठाकुर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और ऊर्जा का संचार करते हैं। खेलों से जुड़कर युवा नशे व गलत गतिविधियों से दूर रहते हैं और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते हैं। उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की भी प्रशंसा की। मुख्य अतिथि रूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करती हैं, बल्कि प्रदेश में फुटबॉल के विकास को भी नई दिशा देती हैं।  


  इस अवसर पर नरेंद्र तोमर प्रधान रोड सेफ्टी क्लब सिरमौर, दीपक महासचिव HPFA, कैप्टन सलीम,नरेश राणा प्रदीप ठाकुर ,संजेश जमवाल मीना चौहान, समर वीर, यशपाल कछवा, सुबोध रमोल, अमन, आशीष ठाकुर, वेद प्रकाश, राकेश पाहवा महासचिव जिला फुटबॉल संघ, मोहम्‍द इकराम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजीव सोलंकी कार्यवाहक प्रधान फुटबॉल संघ नाहन, मुकेश पुंडीर कोषाध्यक्ष, ईशान राव, मोहित सैनी, आशीष थापा, अनिल ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।  

सोमवार को खेले गए मैच में पहला मैच  ऊना बनाम बिलासपुर जिसमे ऊना ने बिलासपुर को 7-0 से हराया। ऊना की ओर से धीरज ने 4 गोल, साहिल ने 1 गोल, वंश ने 1 गोल किये कुल 7 गोल मैच में हुए।  वहीँ दूसरा मैच सिरमौर ब्लू बनाम शिमला के बीच खेला गया जिसमे शिमला ने सिरमौर ब्लू को 2-0 से मात दी। मुकाबले में शिमला की ओर से अक्षय ने 1 गोल, अंश ने 1 गोल दागे।  

तीसरा मैच सोलन बनाम किन्नौर के बीच हुआ।  इस रोमांचक तीसरे मुकाबले में सोलन ने साई कांगड़ा को 3-2 से हराया। सोलन की ओर से अंकित ने 2 गोल जबकि दीपक ने 1 गोल किया वहीँ साई कांगड़ा की ओर से रोहित ने 1 गोल, तेनज़िन ने 1 गोल दागा।   

चौथा मैच चंबा बनाम कुल्लू हुआ।  चौथा मैच का मुकाबला बेहद कड़ा रहा जिसमे चंबा व कुल्लू का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। कुल्लू की ओर से अंकित ने 1 गोल, चंबा की ओर से रेहान ने 1 गोल किया।  

पाँचवां मैच हमीरपुर बनाम सिरमौर में खेला गया जिसमे हमीरपुर ने सिरमौर को 1-0 से हरा दिया। हमीरपुर की ओर से शिवान ने 1 गोल दागा।