बारिश का कहर : प्रेम चंद की आटा चक्की ध्वस्त, आजीविका पर संकट

अक्स न्यूज लाइन भटेड़ 16 सितंबर :
भटेड़ में लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भटेड गांव में भूमि देव की पशुशाला के बाद, अब इसी क्षेत्र के बकन्यार गांव में प्रेम चंद s/o संतु राम की आटा चक्की भी बीती रात भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गई है। इस घटना से प्रेम चंद के परिवार की आजीविका पर गहरा संकट आ गया है।
गरीब परिवार की रोजी-रोटी का सहारा थी चक्की
प्रेम चंद की आटा चक्की उनके परिवार की आय का मुख्य स्रोत थी। इसी से वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। चक्की के ध्वस्त हो जाने से उनके सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। इस आपदा की घड़ी में, परिवार पूरी तरह से टूट चुका है।
इस घटना के बाद, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि वे इस नुकसान को अकेले नहीं झेल सकते। उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द मौका मुआयना करके उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि वे अपनी आजीविका को फिर से शुरू कर सकें।