ठाकुर जगदेव चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर में विश्व ओजोन दिवस का आयोजन

ठाकुर जगदेव चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर में विश्व ओजोन दिवस का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 16 सितंबर : 

ठाकुर जगदेव चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर, भूगोल विभाग ने विश्व ओजोन दिवस का आयोजन किया।जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ विभा ठाकुर जी उपस्थित रहीं।उन्होंने विद्यार्थियों को ओजोन दिवस के महत्व के बारे में बताया और पर्यावरण संरक्षण में अपनी  भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा।भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो राजीव ठाकुर ने ओजोन परत के क्षरण के कारणों और सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों की जानकारी विद्यार्थियों से सांझा की।

उन्होंने जलवायु परिवर्तन के विपरीत प्रभावों से बचने के लिए पर्यावरण संरक्षण  लिए प्रयास बढ़ाने का आह्वान किया।प्रो निर्मला ने ओजोन दिवस के इतिहास और पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया। डॉ उमा देवी ने सबका धन्यवाद किया और पर्यावरण के साथ मिलजुल कर ही विकास योजनाओं को बढ़ाने का सुझाव दिया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के 100से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।