डा. बिन्दल ने बनकला, सतीवाला, फतेहपुर और हरिपुर खोल में हुये नुकसान का लिया जायजा

डा. बिन्दल ने बनकला, सतीवाला, फतेहपुर और हरिपुर खोल में हुये नुकसान का लिया जायजा
 
अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 सितंबर : 
 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने मंगलवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत  बनकला, सतीवाला, फतेहपुर और हरिपुर खोल पंचायत का प्रवास किया। डा. बिन्दल ने इन स्थानों पर भारी बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों के साथ उनका दुख सांझा किया।  डा. राजीव बिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश भर में आपदा के कारण भारी जान-माल के नुकसान से मन अत्यंत व्यथित और दुखी है। आपदा के कारण लोगों की गाढ़े मेहनत और पसीने की कमाई बर्बाद हो गई है और प्रभावित परिवारों को अब दोबारा खड़ा होने में वर्षों लगेंगे। ऐसे में प्रभावितों को अविलंब राहत और उचित मुआवजे की दरकार है। 
 
  राजीव बिन्दल ने कहा कि गत दिनों भारी बरसात से नाहन विधानसभा क्षेत्र में जनमानस की जमीन, मकान, खेती, और फसलों को भारी हानि हुई है। अनेक लोगों के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। पानी के बहाव से सैंकड़ो बीघा खेती की जमीन नष्ट हो गई है। मारकण्डे नदी, जलाल नदी और इनकी सहायक नदियों और नालों से इलाके में भारी भूमि का कटाव हुआ है। डॉ. बिन्दल ने प्रदेश सरकार  और प्रशासन से आग्रह किया है कि जो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और रहने लायक नहीं बचे हैं, उन्हें पूर्ण रूप से ध्वस्त की श्रेणी में डाला जाए, तदानुसार राहत उपलब्ध करवाई जाये। आंशिक नुकसान वाले प्रभावितों की भी अतिशीघ्र भरपाई की जाए। इसी प्रकार खेतों और जमीनों के नुकसान का अतिशीघ्र आंकलन किया जाए।
 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से  मांग की कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा भेजी गई समस्त धनराशियां प्रभावित परिवारों को ही मिलनी चाहिए। केन्द्रीय सहायता भूमि कटाव को रोकने, मकान, जमीन, बाग-बगीचे, खेती के नुकसान के मुआवजे के रूप में लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार आपदा राहत कार्यों में राज्य सरकार की धनराशि को भी अविलंब प्रभावितों को उपलब्ध करवाये और जनता की सहायता करना सुनिश्चित करे।