पोषण ट्रैकर वेब ऐप से होगी पोषाहार की निगरानी-सुमित खिम्टा

उन्होंने बताया कि इस पोषण पखवाड़े के तहत बच्चों के जन्म से 1 हजार दिनों तक के नाजुक समय के दौरान विशेष ध्यान देने पर बल दिया जाएगा तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली पोषाहार सेवाओं की तकनीकी की सहायता से रियल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी जिसके लिए लाभार्थी स्वयं को पोषण ट्रैकर वेब ऐप में पंजीकृत कर सकते है।
उपायुक्त ने बताया कि किशोरियों व बच्चों में कुपोषण व एनीमिया का पता लगाने व रोकथाम के लिए भी विशेष रूप से जागरूकता लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आजकल बच्चों में कम वजन की अपेक्षा अधिक वजन व मोटापा भी कुपोषण का कारण बन रहा है जोकि चिंता का विषय है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में जन सहयोग लिया जाएगा तथा लोगों को हरी व पत्तेदार सब्जियां को आहार में शामिल करने तथा जंक फूड से परहेज करने बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा जो कि बच्चों व किशोरियों में खून की कमी की जांच करेगे।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमिताभ जैन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी मोनिषा अग्रवाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा रेक्टा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष निशा राज, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर, आयुष अधिकारी डॉ. जयदीप, व मुख्य अध्यापिका केंट सीमा शर्मा उपस्थित रहे।