खटवीं के हेमराज और ब्राह्मणी के अमर सिंह बने रैडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य

उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह के विशेष आह्वान से प्रेरित होकर हमीरपुर के निकटवर्ती गांव खटवीं के हेमराज और गांव ब्राह्मणी के अमर सिंह ने एक-एक हजार रुपये का अंशदान करके जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की है।
हेमराज बीबीएमबी से सेवानिवृत्त हुए हैं और अमर सिंह भी भूतपूर्व सैनिक हैं। दोनों नए आजीवन सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि आम लोगों की नेक कमाई से प्राप्त अंशदान की राशि से ही जिला रैडक्रॉस सोसाइटी हमेशा गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों की मदद करती है। उन्होंने जिलावासियों से अधिक से अधिक संख्या में रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़ने की अपील भी की।