स्वस्थ रहें सबके नेत्र के तीसरे चरण के ....... विशाल नेत्र जांच शिविर में बिलासपुर के 4621 लोगों ने कराई जांच, 2934 लोगों को निशुल्क दिए गए नंबर वाले चश्मे......
अक्स न्यूज लाइन -- बिलासपुर , 11 जून - 2023
केंद्रीय मंत्री व सांसद हमीरपुर, अनुराग सिंह ठाकुर की पहल, क्षेत्र में स्वस्थ रहें सबके नेत्र के तीसरे चरण में, 11 जून को कंदरौर के स्वामी विवेकानंद स्कूल में सुबह 7 बजे से ही क्षेत्र वासियों का अभूतपूर्व जमावड़ा देखा गया। देश भर से आए नेत्र रोग विशेषज्ञों ने 4621 लोगों की आधुनिक मशीनों द्वारा जांच करी और 2934 लोगों को नंबर वाले चश्मे निशुल्क बना कर दिए गए। 10 जून को झंडूता के शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल मे 4311 की जांच और 2753 को नंबर के चश्मे बना कर दिए गए थे।
अनुराग सिंह ठाकुर के सहयोग से आयोजित विशाल नेत्र जांच शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर, बिलासपुर श्री सदर विधायक त्रिलोक जामवाल, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र गर्ग, पूर्व विधायक श्री सुभाष ठाकुर, जिला अध्यक्ष श्री स्वतंत्र संख्यान, मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर और प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल नीना कौशल विशेष रूप से मौजूद रहे।
अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित इस 2 दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर में मैक्स हॉस्पिटल नोएडा, मैक्स हॉस्पिटल पंचशील, एम.एस.एम. आई हॉस्पिटल कांगड़ा, टांडा मेडिकल कॉलेज, जामिया यूनिवर्सिटी, मैक्स हॉस्पिटल गुड़गांव, ऐम्स बिलासपुर, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज और सी.एम.ओ. बिलासपुर से 40 से अधिक नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम आई थी।
शिविर में आए सभी क्षेत्र वासियों की विख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञों ने जांच करी और सभी को दवाई भी निशुल्क दी गई। नंबर के चश्मे भी हाथों-हाथ बना कर लोगों को दिए गए। और जिन कुछ व्यक्तियों को विशेष चश्मों की आवश्यकता थी, उनके चश्मे दिल्ली में बनवा कर, सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा, उनके घर-द्वार पर पहुंचाए जाएंगे।