पोषण अभियान के तहत जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन
अक्स न्यूज लाइन नाहन ,29 सितम्बर :
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज नाहन के एसएफडीए हाल में पोषण अभियान के तहत जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने मुख्य अतिथि शिरकत की। इस शिविर में लगभग 300 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इस अवसर पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिशुओं और गर्भधात्री माता को समुचित मात्रा में पोषाहार मिलना चाहिए इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिन्हें सही परिप्रेक्ष्य में कार्यान्वित करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से शिशुओं और गर्व धात्री गर्भधात्री महिलाओं को आंगनबाड़ी केदो के माध्यम से समुचित मात्रा में पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाया जा रहा है उन्होंने कहा कि कुपोषण का शिकार बच्चों और माता पर हमें विशेष ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुपोषण और एनीमिया के विरुद्ध सभी संबंधित विभागों को अभियान चलाना चाहिए उन्होंने कहा कि पोषाहार की सही जानकारी देने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों आंगनबाड़ी केदो और पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को पोषाहार योजना की जानकारी प्राप्त हो सके ।
उन्होंने कहा कि कुपोषण और रक्त की कमी बच्चों और गर्भधात्री माता के लिए जानलेवा हो सकती है इसलिए हम सभी को मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए उन्होंने कहा कि समाज के अनाथ और परित्यक्त बच्चों और युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना पर गंभीरता से कार्य करना चाहिए ताकि ताकि पात्र व्यक्ति जिसका लाभ प्राप्त कर सके मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 15 कन्याओं को ₹21000 की एफडीआर देकर सम्मानित भी किया इससे पहले जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा ने मुख्य अतिथि को सॉल्व हुआ मफलर बैठकर सम्मानित किया तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 73 लाभार्थियों को 37 लाख 23 हजार की राशि विधवा महिला की बेटी के विवाह हेतु प्रदान की गई है । इसके अलावा बीपीएल परिवारों को बेटियों की शादी हेतु मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 165 लाभार्थियों को 51 लाख 15 हजार रुपए प्रदान किए गए। इसी प्रकार मदर टेरेसा असहाय मातॄ संबल योजना के तहत 466 माताओं और 712 बच्चों को ₹2556425 पालन पोषण के लिए प्रदान किए गए विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत 9 महिलाओं को लाभान्वित किया गया इनमें चार महिलाओं को 65000 तथा 5 महिलाओं को ₹200000 की राशि प्रदान की गई । महिला स्वंय रोजगार योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 8 महिलाओं को ₹40000 की राशि प्रदान की गई
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया